puaspa के धूम मचाने के बाद अब पुष्पा 2 की शूटिंग चल रही है जिसमे फिल्म को लेकर कुछ नया अपडेट निकलक्र सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पहले जहां Pushpa को दो पार्ट में बनाया जाना था. मगर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद मेकर्स ने ‘पुष्पा 3’ बनाने का फैसला लिया है. दूसरी अपडेट ये है कि फिल्म में रणवीर कपूर Ranveer Singh कैमियो कर सकते हैं. तीसरी अपडेट ये है कि अल्लू अर्जुन Allu Arjun ने हाल ही में दिशा प.नी Disha Patani के साथ एक डांस नंबर शूट किया है.
‘पुष्पा 2’ की स्टारकास्ट लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. पहले कहा गया कि अर्जुन कपूर इस फिल्म में कैमियो करेंगे. अब खबर आ रही है कि वो कैमियो रणवीर सिंह करेंगे. रणवीर फिल्म में एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. यही किरदार फिल्म में एक अहम मौके पर पुष्पा राज के किरदार की एंट्री करवाएगा. ज़ाहिर तौर पर रणवीर का कैमियो फिल्म की शुरुआत में ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा मेकर्स देश की अलग-अलग इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को ‘पुष्पा 2’ में गेस्ट रोल्स के लिए कास्ट कर रहे हैं. source.

