Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

Israel Hamas Deal फिक्स! गाजा में बंधकों की रिहाई हुई अब संभव, नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक

Israel Hamas Deal फिक्स! गाजा में बंधकों की रिहाई हुई अब संभव, नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक
खबर शेयर करें..

Israel Hamas Deal फिक्स! गाजा में बंधकों की रिहाई हुई अब संभव, नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक

Israel Hamas Deal Fixed: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी में बंधकों को रिहा करने के लिए इजराइल और हमास के बीच समझौता हो गया है। हालांकि, इस समझौते को लागू करने से पहले इजराइली कैबिनेट और सरकार की मंजूरी आवश्यक है।

विज्ञापन..

नेतन्याहू ने कहा कि वह शुक्रवार को अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और उसके बाद संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए सरकार की बैठक बुलाएंगे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि गाजा पट्टी में बंधकों को वापस करने के लिए समझौता हो गया है, जबकि उनके कार्यालय ने पहले कहा था कि युद्ध विराम को अंतिम रूप देने में अंतिम क्षणों में कुछ अड़चनें आईं, जिससे 15 महीने से चल रहा युद्ध रुक जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नेतन्याहू के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि इजरायल सरकार के लिए इस समझौते को मंजूरी देने का रास्ता साफ हो गया है, जिसके तहत गाजा पट्टी में लड़ाई रुक जाएगी। आइए जानते हैं क्या है समझौता? क्या है समझौता? इस समझौते के तहत… 1. गाजा में बंधकों को रिहा किया जाएगा। 2. इसके बदले इजराइल, हमास के कब्जे में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। 3. युद्ध विराम लागू होगा, जिससे गाजा में विस्थापित लोग अपने घरों को लौट सकेंगे।

हालांकि, इस समझौते को लागू करने में कुछ अड़चनें सामने आईं, खासतौर पर हमास और इजराइल के बीच अंतिम समय में शर्तों को लेकर विवाद हुआ। 16 जनवरी को समझौते पर मतदान में देरी हुई, क्योंकि इजराइल ने हमास पर ‘नई रियायतें मांगने’ का आरोप लगाया।

इजराइल का आरोप

हमास, मिस्र की सीमा पर स्थित “फिलाडेल्फिया कॉरिडोर” में इजराइली सैनिकों की तैनाती से संबंधित शर्तों में बदलाव की मांग कर रहा था। हमास का जवाब: उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे समझौते के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। 16 जनवरी को, गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 87 लोगों की मौत हुई, जिसमें 21 बच्चे और 25 महिलाएं शामिल थीं।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू और गठबंधन की चुनौती नेतन्याहू ने कहा कि कैबिनेट बैठक शुक्रवार को बुलाई जाएगी, लेकिन उनके दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। कट्टरपंथी सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने धमकी दी है कि यदि युद्ध विराम को मंजूरी दी जाती है, तो उनकी पार्टी सरकार छोड़ देगी। बेन-ग्वीर ने समझौते को “लापरवाह” बताते हुए कहा कि इससे इजराइल की सैन्य उपलब्धियां कमजोर हो जाएंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेगी।

गाजा में बिगड़ते हालात

गाजा में हालात गंभीर बने हुए हैं। इजराइली सेना ने पिछले 24 घंटों में अपने हमलों को तेज कर दिया है। गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर और गाजा सिटी के पूर्वी हिस्सों में भारी हवाई हमले हुए हैं। इन हमलों में कई लोग अपने घरों और आश्रयों में मारे गए। गाजा के अस्पतालों में भीड़ और संसाधनों की कमी के कारण घायलों का इलाज करना मुश्किल हो रहा है। अमेरिकी और कतर का मध्यस्थता प्रयास अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और कतर ने इस समझौते को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।Israel Hamas Deal फिक्स! गाजा में बंधकों की रिहाई हुई अब संभव, नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक

ब्लिंकन ने कहा कि ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देरी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें विश्वास है कि रविवार तक युद्ध विराम लागू हो जाएगा। कैसी होगी आगे की राह? गाजा में बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम लागू होने की प्रक्रिया अभी भी अनिश्चितताओं से भरी है। अगर, समझौता सफलतापूर्वक लागू होता है, तो यह गाजा पट्टी में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। लेकिन, समझौते में देरी से हर दिन और अधिक जानें जा रही हैं।

Israel Hamas Deal fixed! Release of hostages in Gaza is now possible, Netanyahu calls cabinet meeting




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..