राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 डिब्रूगरः ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहाँ ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस आगजनी का शिकार होते-होते बच गई। वक़्त रहते रेलवे ने फूर्ती दिखाई जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया।
बता दे कि ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल गया, (Major train accident averted in Odisha) क्योंकि एक बोरा डिब्बे के पहिए में फंस गया था।
(Major train accident averted in Odisha) इस बारे में रेलवे ने बताया है कि “धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण था क्योंकि एक बोरी कोच के पहिए में फंस गई थी। हमने बोरी को पहिए से हटा दिया है और आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया है। ट्रेन लगभग 15-30 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन पर गहन जांच की जाएगी। बसंत कुमार सत्पथी, रेलवे अधिकारी, ब्रह्मपुर
#WATCH | Smoke witnessed in one of the coaches of Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express near Odisha’s Brahmapur Station due to brake binding as a sack got stuck in the wheel of a coach
“The smoke was not due to any mishap but brake binding as a sack had got stuck in a wheel of a… pic.twitter.com/MUSoIoS1lp
— ANI (@ANI) July 11, 2023
Source: Local, confirmed by Railway officials) A major accident was averted due to the agility of the railways.. There was panic among the passengers.. Railways ordered an inquiry..