Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनी गई तो सबके समर्थन और लोगों के विश्वास के साथ भारी बहुमत से जीत निश्चित है : साधना सिंह

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। तीन पंचवर्षीय लगभग 15 वर्षो से अलग-अलग वार्डो में पार्षद व सभापति के पद पर कार्यरत रही साधना सिंह द्वारा खुज्जी विधानसभा सीट से विधायक पद की दावेदारी की गईं है। जिस पर पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा कि अगर में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनी गई तो सबके समर्थन और लोगों के विश्वास के साथ खुज्जी विधानसभा में भारी बहुमत से जीत निश्चित है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वार्ड नं. 15 से पार्षद सभापति लोक निर्माण विभाग,जल विभाग, आवास विभाग के पद पर पदस्थ हूं । पूर्व में वार्ड 11 से निर्दलीय पार्षद रही सभापति शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के पद पर रही हूं ।

विज्ञापन..

वार्ड नं. 10 से काग्रेस पार्टी के टिकट पर मैने चुनाव लड़ा वहां से भी जीत दर्ज की ।कांग्रेस पार्टी ने मुझे कई पदों से नवाजा है जिले में जिला महिला उपाध्यक्ष रही, जिला महिला महामंत्री के पद पर रही हूं जिला सचिव रही हूं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य रही वर्तमान में जिला महिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पद पर पदस्थ हूं। प्रदेश सचिव रही हूं ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कांग्रेस पार्टी में विधान सभा का प्रभारी बनाया आमाटोला से लेकर मोहला मानपुर तक 15 साल विधान सभा की प्रभारी रही । मैने इस कार्यकाल में महिलाओं एवं युवाओं का बड़ा वर्ग तैयार किया है । खुज्जी विधान सभा की हमेसा जीत होती रही, पार्टी ने मेरे कार्य को देखा है मै स्टार प्रचारक के रूप में अपना कार्य तन-मन-धन से करती आई हूं।

चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग की गिनती होने तक मेरी सहभागिता तन-मन-धन से पार्टी का प्रचार प्रसार और जिताने का कार्य करती रही हूं। कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य किया है मै प्रदेश ग्रामीण सचिवालय राज्य स्तर की मैग्जीन निकाला और उसकी प्रधान संपादक रही । सभी ग्राम पंचायतों में समस्या और विकासों को लिखती रही 2006 से लेकर 2014 तक मैने पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्य किया है।

मैने ग्राम पंचायतों के समस्याओं को उठाती रही और उनके विकास कार्य में सहभागी रही। जैसे की गांव में बाउंड्रीवाल की समस्या अतिरिक्त कमरों की समस्या स्कूलों में पानी की समस्या शौचालयों की समस्या पूर्व में अपने विधायकों का अवगत कराती रही समस्याओं का निराकरण करवाने का भरपूर प्रयास किया ।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सभी वार्डों में महिलाओं का बड़ा वर्ग तैयार किया है महिला समूह बनाना, आर्थिक लाभ से जोड़ना आवास की समस्या शौचालय की समस्या से निराकरण करना आदि कार्य किया बाल कल्याण में सुधारों के प्रयास में अग्रिणी रही हूं । आंगनबाढ़ी बच्चों के लिये बैठक व्यवस्था संसाधन को उपलब्ध कराना खेल कुद की सामाग्री देना आदि कार्य को किया है।और पार्टी मुझ पर विश्वास कर अगर विधायक पद का उम्मीदवार चुनती है तो मैं निश्चित ही खुज्जी विधानसभा क्षेत्र को जीत कर लाऊंगी।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट : आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें