Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

लोक सभा प्रत्याशी भूपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलाया

लोक सभा प्रत्याशी भुपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलाया
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 9 अप्रैल मंगलवार को राजनाँदगाँव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भुपेश बघेल एवम भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय गंडई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के दौरे पर रहे दोनों ही प्रत्याशियों ने गंडई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में जाकर अपने अपने पक्ष में समर्थन मांगे । दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने अपने पार्टी के घोषणाओ, योजनाओ का बखान किये।

भूपेश ने बताये मोदी की झूठी गारंटी..

ग्राम बिरनपुर कला में कांग्रेस प्रत्यासी भुपेश बघेल दोपहर लगभग 2 बजकर 30 मिनट में समर्थन मांगने पहुँचे, इस दौरान दोनों प्रत्यासी भूपेश बघेल, और संतोष पाण्डेय आमने सामने हुए, दोनो एक दूसरे से हाथ मिलाया,भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्र में बैठे मोदी के झूठे वादों के बारे में बताते हुए कहा कि 500 रुपये में उज्ज्वला गैस देने की बात कही थी किसी को मिला, महतारी वंदन योजना में चुनाव जीतने के तत्काल बाद एक हजार देंने की बात कही थी 3 महीना निकल काने के बाद जब लोकसभा चुनाव होने को है, तब देना चालू किये है कब तक चलेगा पता नही, रमन सिंह के कार्यकाल की बोनश देने की बात कही थी 16-17 की और दिए कब की 14-15 की अर्थात जिस वर्ष अकाल पड़ा था तब का।

विज्ञापन..
लोक सभा प्रत्याशी भुपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलाया
दोनों नेताओं ने आमने सामने होने पर किया.. राम-राम..

सत्ता में आते ही बंद किया सारे योजनाएं 

जैसे ही भाजपा सत्ता में आया कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद कर दिए राशन कार्ड से सबका फोटो हटवा दिए सब सही था मगर 7 किलो के बजाय 5 किलो चावल देने लगे है, आम जनता के भोजन में सेंधमारी कर दिए।अर्थात एक हाथ से माताओ को 1 हजार दे रहे है और दूसरे हाथ से चावल में कटौती कर उन पैसो को वापस ले रहे है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

घोषणाऒ को बताया लोगों को..

इसी के साथ कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर किये घोषणाओ की जानकारी देते हुए बताये की अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो गरीब परिवार के महिलाओ को 1 लाख रुपया सलाना दिया जाएगा,मनरेगा के मजदूरों को दुगुना मजदूरी दिया जाएगा,नवजवानों के लिए भारत सरकार के पास 20 लाख खाली पड़े नौकरी दिया जाएगा,निराश्रितों के लिए 1 हजार रुपया महीना पेंशन बढ़ाया जाएगा, मितानिन आगनबाड़ी के महिलाओ का मानदेय दो गुना किया जाएगा, किसानों के लिए समिति बना कर उनका ऋण माफी किया जाएगा।अपने उद्बोधन के अंत मे उन्होंने अपने समर्थन में मतदान करने की अपील किये।

लोक सभा प्रत्याशी भुपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलायालोक सभा प्रत्याशी भुपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलाया
भाजपा नेताओं ने भी किया दौरा..

इन गाँवो में किया दौरा..जनसंपर्क 

कांग्रेस प्रत्याशी भुपेश बघेल ने गंडई क्षेत्र के ग्राम दनिया, धोधा, हनईबन, जगमडवा, ठण्डार, गंडई, भुरभुसी, गोकना, बागुर, छिराहीडीह, सुखरी, बरबसपुर, पेंड़रवानी, लालपुर, लिमो, ढाबा, कंटगी, बूढ़ासागर, देवपुरा, गंडई, टिकरीपारा गए।

ये कार्यकर्ता रहे साथ..

इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, संजु चंदेल, हबीब खान, मन्नू चंदेल, रणजीत चंदेल, धनेश्वरी गोविंद जंघेल, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भिगेश यादव, मोहसिन खान, दिलीप ओगरे, लियाकत अली खान, गुलशन तिवारी, आरती महोबिया, वेदांत यदु, कन्हैया कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता, जनप्रतिनिधि एवम आमजन उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!