Bhimseni Ekadashi // वर्ष की कुल 26 एकादशी में से ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी (निर्जला एकादशी) का विशेष महत्व है। इस व्रत को भीमसेनी एकादशी भी कहते है और इसके व्रत की कथा महाभारत काल से जुड़ी है। हिंदू पंचांग के तीसरे महीने ज्येष्ठ में भयंकर गर्मी पड़ने के कारण जल के दान का बहुत अधिक महत्व है। जलदान करने से पितृदोष से मुक्ति भी मिलती है। छाता, जूता और अन्न का दान भी जरूर करें। इस दौरान नौतपा के चलते सूर्य प्रचंड ऊष्मा बिखेरता है, इसीलिए ज्येष्ठ मास में जल संरक्षण को महत्वपूर्ण माना गया है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि ज्येष्ठ माह में प्राणियों-पक्षियों को जल दान करना लाभकारी है। #nirjalaekadashi
इस एकादशी व्रत में पानी पीना वर्जित माना जाता है इसलिए इस एकादशी को निर्जला कहते है. निर्जला एकादशी पर निर्जल रहकर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और दीर्घायु और मोक्ष का वरदान प्राप्त किया जा सकता है. निर्जला एकादशी का व्रत रखने से साल की सभी एकादशी का व्रत फल मिलता है और भगवान विष्णु की कृपा होती है. Religion

ज्योतिषाचार्य कहना है कि इस दिन घड़े और पंखों के दान का विशेष महत्व है। पुण्यफल का लाभ देने वाली निर्जला एकादशी के व्रत को महाभारत काल में भीम ने भी किया था। इस कारण इसे पांडव या भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। निर्जला एकादशी मंगलवार दोपहर 1.09 बजे से बुधवार दोपहर 1. 47 बजे तक रहेगी। उदियात तिथि के नियमों के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत बुधवार को रहेगा। सभी राशि के जातक श्रद्धा के मुताबिक गौसेवा सहित अन्य दान करें। #nirjalaekadashi
भगवान विष्णु की आराधना, दान पुण्य के लिए खास सालभर की सबसे बड़ी एकादशी बुधवार को सर्वार्थसिद्धि, रवियोग सहित अन्य योग में निर्जला एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर भक्त निर्जला और निराहार रहकर व्रत रखेंगे। विभिन्न समाजों की ओर से टोंक रोड, मानसरोवर व जेएलएन मार्ग सहित अन्य जगहों पर स्टॉल लगाकर शर्बत, नींबू पानी वितरित किया जाएगा। देवालयों में जल का दान करने के साथ ही विशेष झांकियां भी सजाई जाएंगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस दिन व्रत रखने वालों को सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य और चौदह एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है।
निर्जला एकादशी पर कैसे करें पूजा अर्चना
निर्जला एकादशी का व्रत एक दिन पहले अर्थात दशमी तिथि की रात्रि से ही आरम्भ हो जाता है और रात्रि में अन्न का सेवन नहीं किया जाता है.
निर्जला एकादशी के व्रत में सूर्योदय से लेकर अगले दिन द्वादशी तिथि के सूर्य उदय तक जल और भोजन ग्रहण नहीं किया जाता है.
निर्जला एकादशी के दिन प्रात काल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु की पीले चंदन पीले फल फूल से पूजा करें और पीली मिठाई भगवान विष्णु को अर्पण करें.
एक आसन पर बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
जाप के बाद गुलाब या आम के शरबत का भोग भगवान विष्णु को लगाएं और जरूरतमंद लोगों में बांटे.
ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होगी और पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे.
इसे भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा बेरोजगारों के खाते मे आज आएगा बेरोजगारी भत्ते की राशि..
निर्जला एकादशी ( व्रत का महत्त्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन के साथ इस व्रत को करता है उसे समस्त एकादशी व्रत में मिलने वाला पुण्य प्राप्त होता है. वह सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त हो जाता है. व्रत के साथ-साथ इस दिन दान कार्य भी किया जाता है. दान करने वाले व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. कलश दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को सुखी जीवन और दीर्घायु प्राप्त होती है.
व्रत के दौरान रखे इन बातों का विशेष ध्यान
जो लोग निर्जला एकादशी का व्रत कर रहे हैं उन्हें इस व्रत की तैयारी एक दिन पहले कर लेनी चाहिए और दशमी तिथि या व्रत के पहले दिन सात्विक भोजन करना चाहिए।
-व्रती को इस दिन साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
अगर व्रत रखने वाला व्यक्ति स्नान करने किसी पवित्र नदी में नहीं जा सकता तो उसे घर में स्नान करते समय सभी पवित्र नदियों के नामों का जाप करे। ऐसा करने से घर पर ही गंगा स्नान का पुण्य मिल सकता है।
-स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने व्रत करने का संकल्प करें। भगवान के सामने कहें कि आप ये व्रत करना चाहते हैं और इसे पूरा करने की शक्ति भगवान आपको प्रदान करें।
-भगवान विष्णु को पीले फल, पीले फूल अथवा पीले पकवान का भोग लगाएं।
-दीपक जलाकर भगवान विष्णु की आरती करें और ऊं नमों भगवते वासुदेवाय का जाप करें।
-निर्जला एकादशी पर पानी का दान शुभ माना जाता है। इस दिन पानी का दान करें । किसी प्याऊ में मटकी का दान करें। अगर संभव हो तो किसी गौशाला में धन का भी दान करें।
-एकादशी के दिन तुलसी जी की भी विशेष पूजा की जाती है। शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं और परिक्रमा करें।
-पारण वाले दिन यानी द्वादशी तिथि पर ब्राह्मण और गरीब को भोजन कराएं।
-निर्जला एकादशी पर पानी नहीं पिया जाता। लेकिन अगर आप बीमार हैं तो फल के जूस या फल खाकर इस व्रत को कर सकते हैं।
व्रत रखने की विधि
निर्जला एकादशी के दिन प्रात:काल स्नान कर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इसके बाद पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु या भगवान कृष्ण की पूजा करें. इन्हें पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. हिंदू धर्म में दिन की शुरुआत सूर्योदय से होती है और अगले दिन के सूर्योदय तक एक दिवस माना जाता है. इस नियमानुसार ही निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है.
निर्जला एकादशी की कथा
शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार, भीम, पांडव भ्राताओं में सबसे बलशाली माने जाते थे. उन्हें भूख बर्दाश्त नहीं थी. इस कारण उनके लिए किसी भी व्रत को रखना संभव नहीं था.
लोगों के बहुत समझाने पर उन्होंने एकमात्र निर्जला एकादशी का व्रत किया. भूख बर्दाश्त ना होने पर शाम होते ही वो मूर्छित हो गए. चूंकि भीमसेन के साथ इस एकादशी का संबंध है. इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन बिना जल के उपवास रखने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल मिलता है. Bhimseni Ekadashi
निर्जला एकादशी का व्रत करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, इस दिन उपवास करने से अच्छी सेहत और सुखद जीवन का वरदान प्राप्त होता है. इस दिन व्रत करने से पापों का नाश होता है और मन शुद्ध होता है. इस एकादशी को त्याग और तपस्या की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है. Bhimseni Ekadashi
#nirjalaekadashi source.
