Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

कहीं सेल्फी और रील का चक्कर तो नहीं?.. पिकनिक मनाने गये युवक कुकरापाट के नदी में डूबा..दूसरे दिन SDRF ने खोजा शव

कहीं सेल्फी और रील का चक्कर तो नहीं?.. पिकनिक मनाने गये युवक कुकरापाट के नदी में डूबा..दूसरे दिन SDRF ने खोजा शव A young man who went for a picnic drowned in the river of Kukrapat.. SDRF found his body the next day
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // गातापार जंगल थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल में स्थित कुकरापाट में पिकनिक मनाने गये 20 वर्षीय युवक की आमनेर नदी में डूब गया है।

मिली जानकारी मुताबिक सिविल लाईन निवासी पियूष आर्या पिता अजय आर्या अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ शनिवार की कार से लांजी मुख्य मार्ग में स्थित पर्यटन स्थल कुकरापाट पहुंचा था। इस दौरान पियूष अपने दोस्तों के साथ आमनेर नदी में नहाने उतरा। दोपहर तकरीबन 2:30 बजे अचानक वह नदी की गहराई में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने आसपास मदद की गुहार भी लगाई। लेकिन तब तक पियूष नदी में गुम हो चुका था। 

विज्ञापन..

मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी जानकारी 

घटना की जानकारी कुकरापाट मंदिर के पुजारी को मिलने के बाद गातापार जंगल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को कुकरापाट बुलाया गया लेकिन देर रात तक युवक का कोई खबर नहीं मिल पाया। वहीं इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत पियूष के परिजन, पड़ोसी व सहयोगी मौके पर मौजूद हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नदी में नहाने और फोटो लेने उतरे थे युवक

बताया जा रहा है कि कुकरापाट से होकर बहने वाली आमनेर नदी पथरीला और इन दिनों भारी वर्षा के कारण गहरा जल भराव है। पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों को कुकरापाट मंदिर के पुजारी ने नदी में नहाने से मना किया था लेकिन वे नहीं माने, बावजूद इसके पुजारी ने हिदायत दी थी, कि कमर से नीचे पानी में कोई न उतरे लेकिन पियूष ने पुजारी की बात नहीं मानी और आमनेर नदी के गहरे जल में उसकी ईहलीला समाप्त हो गई। 

दूसरे दिन सुबह मिला शव..

SDRF की टीम को ढूढ़टे देर रात हो गया लेकिन खोज नहीं पाए। वही दूसरे दिन फिर सुबह से नदी में ढूंढ़ने पर शव मिला। जिसके बाद सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचने लगे थे लोग 

कुकरापाट के नदी में युवक पीयूष के डूबने की जानकारी लोगो को जैसे ही मिली मौके पर ही लोग पहुंचे लगे। खैरागढ़ के साथ ही ग्राम चंगुर्दा और गाड़ाघाट जंगल के लोग भी पहुंचे थे। ग्रामीणों की माने तो इस जगह पर डूबने से मौत की पहली घटना है। कहीं सेल्फी और रील का चक्कर तो नहीं?.. पिकनिक मनाने गये युवक कुकरापाट के नदी में डूबा..दूसरे दिन SDRF ने खोजा शव A young man who went for a picnic drowned in the river of Kukrapat.. SDRF found his body the next day

इस घटना के बाद खैरागढ़ सिविल लाईन सहित पूज्य सिंधी समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि मृत पियूष खैरागढ़ के प्रतिष्ठित कारोबारी विकास आर्या का भतीजा है।

सेल्फी और रील का चक्कर.. गंवाना पड़ रहा जान..

 इन दिनों सोशल मिडिया (Social Media) का चलन है यहाँ लोग सेल्फी और रील (Selfi & Reel ) बनाने के लिए कोई भी जोखिम उठाने तैयार होते है। और इसी में बड़े हादसा हो रहा है। इस हादसे को भी रील और सेल्फी के कारण ही बताया जा रहा है। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स