छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला विभाग पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 23 एवं 24 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कला भवन में किया गया। जिसका विषय था ‘छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोक भाषाएं।’
इस संगोष्ठी में गंडई के सेवानिवृत्त व्याख्याता, साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसी लाल यादव को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया था। डॉ.यादव ने छत्तीसगढ़ की लोक नाट्य विधा ‘नाचा’ में साखी परम्परा विषय को केंद्र में रखकर अपना शोधपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि नाचा केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है,बल्कि यह लोक जागरण और लोक चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम भी है। डॉ.यादव ने नाचा में प्रयुक्त साखियों के उद्धरण देकर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को चित्रित किया।
इस अवसर पर साहित्य एवं अध्ययन शाला विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के डॉ.गिरिजाशंकर गौतम व स्मिता शर्मा ने डॉ.पीसी लाल यादव को तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।