Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

बागवानी विकास मिशन: माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन..पान की खेती के लिए भी दिया मार्गदर्शन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान में एकीकृृत राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 12/12/2022 को आयोजित किया गया।

विज्ञापन..

कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बी.एस. असाटी ने माली प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 9 दिसम्बर 2022 से 17 जनवरी 2023 तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मुख्य उद्देश्य के साथ ही  समय सारणी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किया ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर, अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. एन.के. रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी जिला राजनांदगांव की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
       इसे भी पढ़ेंघर में कितना रख सकते हैं कितना कैश? नहीं जानते इनकम टैक्स का नियम तो पड़ सकते है परेशानी मे..

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में 200 घण्टे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होने इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को स्वरोजगार व स्वावलंबन बनने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान उन्होने पान प्रशिक्षण करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।  इस अवसर पर माली प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन कलेक्टर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने अपने उद्बोधन में कहा कि माली प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रतिभागियो को उद्यमिता विकास एवं कौशल विकास करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा जिससे प्रतिभागी अपने कौशल द्वारा आर्थिक एव सामाजिक स्तर सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें तथा स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरो को भी रोजगार उपलब्ध करायेंगें। #Horticulture Development Mission:

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर 200 घण्टे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिपूर्ति प्रशिणार्थियों द्वारा उसको अपने जीवन में अपनाकर स्वावलंबन होने पर ही सार्थक हो सकेगा।

इस प्रशिक्षण के दौरान अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया उसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा प्रदर्शनी में रखे हुए विभिन्न आधुनिक तकनीकी मॉडल का भी अवलोकन किया गया।   #Horticulture Development Mission:

इस कार्यक्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे, तहसीलदारl नेहा धु्रव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी उद्यानिकी आर.के मेहरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.के. डडसेना, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यपक डॉ. सेवक अमृत ढेंगें, डॉ. योगेश्वरी साहू, दीपक कुमार, नूतन देवांगन, हेमिन वर्मा, शिवम डनसेना, साक्षी उपाध्याय, कोमल प्रसाद गांवरे, पूर्णिमा निषाद, पूनम तिवारी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई क्षेत्र के 25 एवं 7 अतिरिक्त प्रतिभागीयों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई। #Horticulture Development Mission:

महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओम नारायण वर्मा द्वारा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “बागवानी विकास मिशन: माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन..पान की खेती के लिए भी दिया मार्गदर्शन”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!