पटवारियों ने किया भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद // शासन स्तर से ऑनलाइन कार्य करने के लिए बनाए गए भुइयां सॉफ्टवेयर में समस्याएं आ रही है। जिसके चलते सोमवार से 16 दिसंबर तक जिले के पटवारियों ने भुइयां सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन कार्य नहीं करने का निर्णय लिए है।
पटवारियों के अनुसार भुइयां में कभी सभी खसरे का रकबा एक हो जाता है तो कभी पेशी की तारीख आवेदन से पहले की दिखाई देती है। #bhuinyan #software #balod
इसे भी पढ़ें : IIT दिल्ली में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन.. डॉ. पटेल ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर रिसर्च पेपर किया प्रस्तुत |
इसके अलावा कई तकनीकी परेशानी आ रही है। जिसका निराकरण नहीं हो पाया है। इसलिए 16 दिसंबर तक इस सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान ऑनलाइन कार्य जैसे नामांतरण, फौती बंटवारा, डिजिटल सिग्नेचर नहीं हो पाएगा। अगर किसी का नामांतरण फौती – का आदेश हो गया तो सुधार कार्य नहीं हो पाएगा। पटवारियों ने तहसीलदार को आवेदन सौंपा है।
इसे भी पढ़ें : महारानी वेब सीरीज के तीसरे सीज़न की शूटिंग भी मध्यप्रदेश में |