Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

तेज गर्मी को देखते हुए आज से हुआ स्कूलों के समय में परिवर्तन..दो पालियों में संचालित स्कूल में नहीं मिल पायेगा राहत

तेज गर्मी को देखते हुए आज से हुआ स्कूलों के समय में परिवर्तन..दो पालियों में संचालित स्कूल में नहीं मिल पायेगा राहत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// छत्तीसगढ़ बढ़ती गर्मी की वजह से राज्य में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का समय बदला गया है। सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह सात बजे से 11 बजे तक होगा। यह व्यवस्था 20 अप्रैल से लागू होगी।

विज्ञापन..

राज्य में अधिक गर्मी पड़ने और लू चलने को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में 20 अप्रैल से परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तित समय 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

   लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी।तेज गर्मी को देखते हुए आज से हुआ स्कूलों के समय में परिवर्तन..दो पालियों में संचालित स्कूल में नहीं मिल पायेगा राहत

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

दो पालियों में लगने वाले स्कूली बच्चों को नहीं मिल पायेगा राहत 

आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी जबकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय का समय यथावत रहेगा। याने की जिस स्कूल में शाला दो पालियो में संचालित होता है वहा बच्चो को गर्मी से राहत नहीं मिल पायेगा और भरी दोपहरी तपती धुप में 11 बजे से 3 बजे तक स्कूल में पढाई करेंगे

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!