छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // आगामी 18 जून से 24 जून तक गंडई से पंडरिया पहुच मार्ग में स्थित स्वामी आत्मानन्द स्कूल से लगे हुए खुसरो मैदान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित प्रदीप मिश्रा लाखो शिवभक्तों को शिव महापुराण की कथा का रस पान कराएंगे।
लाखो की भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए समिति द्वारा इसे लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटेल समाज का भरपूर योगदान प्राप्त करने समिति ने बैठक का आयोजन किया। बैठक पटेल समाज के नवनिर्मित भवन जो शासकीय शराब दुकान जाने के मार्ग में स्थित है में दोपहर 02 बजे सम्पन्न हुआ।

बैठक के दौरान समिति के खम्हन ताम्रकार ने पटेल समाज के प्रमुखों के साथ संवाद करते कहा कि क्षेत्र में पटेल समाज की बहुत बड़ी जनसंख्या है पटेल समाज संगठित समाज है और बड़े बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पादित कर चुकी है आप सब समाजिक बन्धुओ का शिवमहापुराण कार्यक्रम में भागीदारी आवश्यक है हम सबका प्रयास है कि हर समाज हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम से जोड़े ।
शिवमहापुराण का उक्त कार्यक्रम हम सभी के लिए गर्व की बात है ऐसे में पटेल समाज की भूमिका महत्वपूर्व है पटेल समाज 03 मुख्य बिन्दुओ में कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकती है।
निकलेगी कलश यात्रा
17 जून को कलश यात्रा निकाली जानी है जिसमे पटेल समाज की महिलाएं भाग लेकर इस कलश यात्रा को भव्यता दे सकती है दूसरा भोजन भंडारे में समाज अपना पूरा योगदान दे कर हर दिन लाखो भक्तों की सेवा में अपना योगदान दे सकती है और तीसरा सबसे महत्वपूर्व योगदान श्रमदान है इस प्रकार आप सब की सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पायेगा हालांकि हमे सभी वर्गों का पूरा सहयोग मिल रहा है आप सब का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।बैठक के दौरान पटेल समाज के प्रमुखों ने कार्यक्रम में हर प्रकार से भरपूर सहयोग देने की बात कही ।
कार्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी लेने सांसद संतोष पांडेय पहुँचे गंडई
धार्मिक आयोजनों में विशेष श्रद्धा और रुची रखने वाले सांसद संतोष पांडे पंडित प्रदीप मिश्रा के गंडई में होने वाले शिव महापुराण कथा के आयोजन में अपनी सहभागिता देने और व्यवस्थाओ को लेकर जानकारी लेने समिति के बीच शिव महापुराण कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और व्यवस्थाओ की सभी बिन्दुओ में चर्चा किये साथ ही विभिन्न बिन्दुओ पर अपनी विचार भी रखे।
आगमन के बाद समिति के साथ रहे कार्यक्रम स्थल में गए और उक्त आयोजन को लेकर खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गंडई के मान को और ऊंचा करने वाला है। इसी दौरान समिति ने उनसे आग्रह किये की इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है आपकी उपस्थिति और मार्गदर्शन में ही कार्यक्रम सफलता पुर्वक संपादित होगा। इस पर उन्होंने सहर्ष कार्यक्रम में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता की बाते कही ।
इस दौरान समिति के सुनील गोयल, जित्तू गोयल, गोल्डी अग्रवाल, सुधांशू यादव, अनिल जैन, मुकेश पटेल, एवम भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, खम्हन ताम्रकार, राकेश ताम्रकर, राकेश ठाकुर, दूजे वर्मा, लीला साहू एवम अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
