छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम कटंगी के हायर सेकेंड्री स्कुल के संकुल केंद्र कटंगी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कटंगी माध्यमिक शाला कटंगी प्राथमिक शाला बूढ़ासागर, प्राथमिक शाला मुंडाटोला, प्राथमिक शाला सर्राकापा, माध्यमिक शाला सर्राकापा के स्कुल में शासन के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन संकुल स्तरीय किया जा रहा है।
समर कैंप में स्कूली बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र में विकास को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा। समर कैप 20 मई से आगामी 31 मई तक किया जाएगा, इस दौरान बच्चों के लिए स्वल्पाहार नाश्ता भोजन योगा ड्राइंग पेंटिंग गीत संगीत नित्य सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर इत्यादि समर कैंप के अंतर्गत कराया जाना है, समर कैंप कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य पोर्णिमा नेताम, सहित मध्यान भोजन समूह की महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।