Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

महिला कांस्टेबल की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी.. सतर्कता से वारदात होने से बची..4 आरोपी गिरफ्तार

महिला कांस्टेबल की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी.. सतर्कता से वारदात होने से बची..4 आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर // जमवारामगढ़ थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल की हत्या करने की सुपारी देने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने समय रहते चार बदमाशों को दबोच लिया, जिससे महिला कांस्टेबल की जिदंगी बच गई। पुलिस ने हत्या करने के लिए चाकू, गलव्ज सहित अन्य सामान बरामद किया हैं। उधर पुलिस में ही कार्यरत महिला के पति को पुलिस ने फोन किया तो उसका भी मोबाइल बंद आ रहा हैं।.

विज्ञापन..

थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि कस्बा में दांत माता मंदिर के समीप चार संदिग्ध युवक नजर आने पर पुलिस ने चारो युवको से पूछताछ की तो वे सकपका गए। उनके पास एक सफ़ेद रंग की थैली में दो जोड़ी केसरियां रंग के गलव्स,एक धारदार बड़ा स्टील का चाक़ू, फर्जी नम्बर प्लेट तैयार करने की सामाग्री एवं फर्जी नम्बरों की मोटर साइकिल मिली।इस पर थाना पुलिस चारो संदिग्ध युवको को थाने ले आयी तथा कड़ाई से पूछताछ की तो चैनपुरा आरएसी में तैनात महिला कांस्टेबल की बीस लाख में हत्या की सुपारी लेने की बात क़बूल की।  इस पर थाना पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या कांड को अंजाम देने की फिराक में आए चार बदमाशों घड़साना श्री गंगानगर निवासी समीर खां रायसिंह नगर श्रीगंगानगर निवासी सदीप कुमार नायक, राजेन्द्र कुमार नायक और दीपक कुमार को हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें: 45 साल किया इंतजार..फिर जमीन का मुआवजा न मिलने पर उड़ा दी रेल लाइन..चाचा-भतीजा ने किया कारनामा

पति का सद्दाम से संपर्क, अब फोन बंद

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

गिरफ्तार आरोपी समीर खान व साथियों को रिश्ते में मामा लगने वाले सद्दाम खां निवासी सुरेशिया जिला हनुमानगढ़ ने चैनपुरा आरएसी मे तैनात महिला कांस्टेबल की हत्या की सुपारी दी थी। सद्दाम ने समीर खां को मकान का पुरा निर्माण करवाने तथा शेष को पांच-पांच लाख देने का लालच दिया था। लालच में आकर चारो गिरफ़्तार आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जयपुर आ गए ओर बडा चाकू खरीदा।महिला कांस्टेबल की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी.. सतर्कता से वारदात होने से बची..4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सद्दाम खां सरकारी कम्पाउंडर है, जोकि एनडीपीएस एक्ट में जेल जाने के कारण राजकीय सेवा से निलंबित चल रहा है। कांस्टेबल सुमन का पति पृथ्वी सिंह मूल रूप से झुंझुनूं का रहने वाला है। पृथ्वी सिंह हनुमानगढ़ में पुलिस लाइन में कांस्टेबल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी व सद्दाम की कई बार फोन पर बात हुई है। पृथ्वीसिंह कई दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं गया है। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बुधवार सुबह उसकी लास्ट लोकेशन बनीपार्क, जयपुर की आई है। ऐसे में पुलिस को पृथ्वीसिंह की भूमिका संदिग्ध नजर दिख रही है और पुलिस उसे तलाश रही है।

      इसे भी पढ़ें: दस वर्ष पहले के सभी आधार को करवाना होगा अपडेट..ये लेकर जाये लोक सेवा केन्द्रों में..

14 नवंबर से कर रहे थे रैकी

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से झुंझुनूं निवासी महिला कांस्टेबल सुमन चौधरी यहां सायपुरा में किराए पर रहती हैं। सुपारी देने वाले सद्दाम ने चारों गिरफ्तार आरोपियों को महिला कांस्टेबल के घर से आरएसी बटालियन तक आने-जाने के रास्ते व समय के बारे में पूरी जानकारी दी। 14 नवम्बर से आरोपी उसकी रैकी कर रहे थे। बुधवार को वह हत्या के इरादे से आए और वारदात से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।


patrika

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!