Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

खनिज का अवैध भंडारण..मौके पर पहुंचे तहसीलदार को गाड़ी से उड़वाने की दी धमकी

प्रतीकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में एक मटेरियल सप्लायर द्वारा अवैध रूप से ईंट, गिट्टी व अन्य मटेरियल को मुख्य मार्ग पर रखकर यातायात बाधित करने के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार से हुज्जतबाजी करते जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

शिकायत पर पुलिस आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आमगांव स्थित लक्ष्मी सीमेंट हाउस के संचालक पिंटू उर्फ रूपेश गुप्ता निवासी डोंगरगांव के द्वारा अवैध रूप से ईंट, गिट्टी व अन्य मटेरियल का भंडारण मुख्य मार्ग में रखा था । इससे यातायत बाधित हो रहा था। मामले की शिकायत आम लोगों ने राजस्व विभाग से की थी।

विज्ञापन..

शिकायत पर नायब तहसीलदार जगतदेव प्रसाद खुंटे आमगांव में स्थित लक्ष्मी सीमेंट हाउस पहुुंचे। नायब तहलीलदार ने वहां पर मौजूद चौकीदार लीलाधर साहू से इस संबंध मे पूछताछ की तब चौकीदार ने मोबाइल से अपने मालिक पिंटू गुप्ता उर्फ रूपेश गुप्ता से बात कराई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बात करने पर दिया धमकी.. 

पिंटू तहसीलदार को धमकी देने लगा। कहा कि मेरे ऊपर कार्यवाही नहीं कर सकते हो, आप उमरवाही के नायब तहसीलदार हो, मेरे परिवहन गाड़ी या मेरे ऊपर कोई कार्यवाही करोंगे तो आपको गाड़ी से उड़वा दूंगा कहकर जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत नायब तहसीलदार ने पुलिस से की है। पुलिस आरोपी दुकान संचालक पिन्टू गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Illegal storage of minerals… Tehsildar who reached the spot was threatened to be blown away by the car




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स