छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और अपहृता बालिका को अपहरणकर्ता से बरामद किया है।
मिली जानकारी अनुसार 22 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि 20 सितम्बर से उसकी नाबालिक लडकी घर में नही है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अप0क्र0 226/2023 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया था।

गंडई थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई से टीम तैयार कर अपहरणकर्ता के संभावित मिलने के स्थानो का पता लगाया गया आरोपी एवं अपहृता पूणे महाराष्ट्र क्षेत्र में होने की सूचना पर संभावित स्थान पर जाकर दबीश देकर अपहृत बालिका को इन्दापुर पूणे महाराष्ट्र से आरोपी भोजराज उर्फ गोपू पिता सन्नू राम यादव उम्र 19 साल के कब्जे से बरामद किया गया।
पूछताछ में पीडिता द्वारा आरोपी भोजराज उर्फ गोपू यादव के द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर इन्दापुर पूणे महाराष्ट्र ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारिरिक शोषण करना बताने पर प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(छ) भादस, 4 ,6 पाक्सों एक्ट के अंतर्गत आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक त्रिलोचन बेलदार का सराहनीय भूमिका रहा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
