Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

कोचिया का 118 कट्टा धान लेकर पहुंचा था किसान..जब्ती

dhan karyvai paddy IMG_20221119_083509
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मानपुर/ मोहला // खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोचियों, बिचौलियों का धान समिति में न खापाया जा सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए लगातार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केन्द्र अंबागढ़ चौकी में माहुद निवासी रोशन बोरकर के द्वारा अपनी ऋण पुस्तिका में धान खपाने के लिए 118 कट्टा कोचिया का धान लाया था जिसे मौके पर जब्त कर समिति प्रबंधक चौकी के सुपुर्द किया गया।

कार्रवाई में खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ एवं हेमंत नायक तथा संदीप कसेर, दिनेशसलामे उपस्थित थे। खाद्य विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा अवैध धान की आवक जिले में न हो, इस बात की निगरानी करते हुए जिले की सीमा में बने हुए चेक पोस्ट में वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान सीमावर्ती चेकपोस्ट कोरचाटोला में रात को विभागीय अधिकारियों के द्वारा वाहनों की जांच की गई।

study point kgh

जिले में खरीदी केन्द्रों में अब तक 31413 मैट्रिक टन धान की आवक हो गई है। इसके निराकरण के लिए 6120 मैट्रिक टन डीओ जारी कर लगातार धान का उठाव किया जा रहा है। दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, धमतरी, बालोद के मिलरों के द्वारा भी उठाव किया जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?