क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // सोमनी थाना क्षेत्र ग्राम मनकी में रहस्यमयी ढंग से 26 लाख रुपए की कार के चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने किया जिसमे प्रार्थी का भाई हि निकला चोरी का आरोपी निकला , जिसने एक भाई के पास दो कार और मेरे पास एक भी नहीं को लेकर इस पूरे मामले में इस घटना को अंजाम दिया ।
राजनांदगांव पुलिस ने आज एक ऐसे मामले का खुलासा किया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है , लेकिन ऐ सच है , कलीम उल्मा की टाटा हेरियर कार किमत 26 लाख रुपए , 07 जनवरी को अचानक घर के सामने से गायब हो गई , लेकिन इस अनूठे तरीके से गाड़ी के लापता मामले में पुलिस ने एक – एक सीसीटीवी फुटेज के कैमरो को खंगाले पर , पुलिस के लिए आरोपी ने छत्तीसगढ़ से कार मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र और राजस्थान की ओर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद प्रार्थी मो सदाब बैग ने सारे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी को अपना छोटा भाई अलीफ सनी बैग के रूप में पहचान कर पूरे मामले का खुलासा किया ।
फेसबुक पर अपडेट पाने लाइक करे.. https://www.facebook.com/www.khabar24x7.in/
आरोपी अलीफ सनी बैग को सिर्फ इस मामले में आरोपी बनाने का कारण सिर्फ और सिर्फ यही है कि तेरे पास दो कार मेरे पास एक भी नहीं लेकिन एक भी नहीं लेकिन इस मामले में आरोपी ने पूरे पांलिग के तहत कार की 04 चाबी भी बना ली थी ।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रार्थी मोहम्मद सदाब बेग ने 7 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। कार क्रमांक सीजी 13-एटी -6403 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 2 टीम गठित की और अलग-अलग दिशाओं में भेजा। सीसीटीव्ही फुटेज व टोल प्लाजा में चोरी गए हुए कार की पतासाजी की गई। टोप्लाजा और महाराष्ट्र के साकोली व भंडारा में उपरोक्त लग्जरी कार नागपुर की ओर जाते हुए देखा गया।
इसे भी पढ़ें: 6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ब्रैंडेड स्मार्टफोन..20 जनवरी तक बंपर सेल.. |
दोनों टीम महाराष्ट्र की ओर रवाना हुई। टीम द्वारा लगातार सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी सहायता से कार का रूट का पता लगाया गया। सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद कार सहित आरोपी का हुलिया प्राप्त हुआ। जिसे प्रार्थी मोहम्मद सदाब को दिखाकर पहचान कराया गया । इस दौरान प्रार्थी के होश उड़ गए। फुटेज में उसका छोटा भाई अलीफ सनी बेग की पहचान हुई।
प्रार्थी द्वारा हुलिया की पहचान करने पर पुलिस कोटा राजस्थान गई और आरोपी अलीफ सनी बेग को गिरफ्तार कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी सनी बेग नीट परीक्षा की तैयारी करने कोटा में रहता था। पुलिस आरोपी के निशादेही पर चोरी हुए कार को वाहन को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक इश्राफिल खान,प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न्, आरक्षक सहबाज, सायबर सेल से मनीष मानिकपुरी, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, आदित्य सिंह एवं हेमंत साहू और प्रभारी सायबर सेल उमेश बघेल की भूमिका रही।
The car kept in front of the house was stolen. Police recovered the thief and the vehicle from Kota Rajasthan