Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

खैरागढ़-छुईखदान के अलग-अलग हिस्से में “अनार्की”वेब सीरीज की शूटिंग चल रही..देखने उमड़ रहे क्षेत्रवासी

Web series "anarki"
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // इन दिनों लगातार छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए कलाकार पहुंच रहे है और हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति लागू होने के बाद से रायपुर लगातार बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह बनीं हुई है। ( Khairagarh, chhuikhadan ) web series Shooting

विज्ञापन..

इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से खैरागढ़, छुईखदान के अलग-अलग हिस्से में वेव सीरिज “अनार्की” का शूट चल रहा है। जिसके प्रोड्यूसर राकेश पांडे के साथ-साथ इस वेब सीरीज में विलेन का भी रोल बाली शंकर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लोकप्रिय अभिनेत्री अनिता हंसनंदानी जो कि नागिन-तीन और ये हैं मोहब्बतें में खास किरदार निभाया है। web series ShootingWeb series "anarki"

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
       इसे भी पढ़े: मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे चोर..शीतला माता की मूर्ति एवं शिवलिंग चोरी

छग के 100 से अधिक कलाकार नजर आएंगे

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

वेब सीरीज “अनार्की” ( anarki) का निर्देशन कर रहे तारीख खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक सुंदर जगह है। हमारी वेब सीरिज के करीब 50 दिन की शूटिंग हो चुकी है। अनार्की 90 के दशक की कहानी है जो माफियाओं के इर्द गिर्द घूमती है। छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड के नामी कलाकार तिग्मांशु धूलिया, पीयूष मिश्रा, अनिता हसनन्दानी, जाकिर हुसैन, यशपाल वर्मा, शंकर सचदेवा, रायपुर से राकेश पांडे, अशोक खंडेलवाल, सोहेल शेट्टी, रीमा जैन, रत्नाकर राव शिंदे, धर्मेंद्र सिंह, अवि प्रदासनिया समेत लाइन प्रोड्यूसर का काम कर रही संस्था मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन टीम मकेजी के प्रबंधक कौशल शर्मा, शकील साजिद, हेमंत यादव, अनुज अरोरा, राज सिंह, सिराज सिद्धकी, आमीन, विशाल यादव, माज खान, दीपाली गुप्ता, अमिताभ बघेल कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से भी 100 से भी अधिक कलाकार इस वेब सीरीज मे अनार्की मे नजर आएंगे। वेब सीरिज का निर्माण वीआईपी मूवीज एन्ड इंटरटेनमेंट के संयुक्त मार्गदर्शन से हो रहा है। web series Shooting.

           इसे भी पढ़ें: CG में आधार से voter ID लिंक करने यह जिला है आगे..राजधानी है पीछे..

छत्तीसगढ़ कलाकारों को अच्छा मंच मुहैय्या करने बना नई फ़िल्म नीति

छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई फिल्म नीति से प्रभावित होकर प्रदेश के कई शहरों की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्में और वेब सीरिज का निर्माण हो रहा है। यह सब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से संभव हो सका है। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ कलाकारों को अच्छा मंच मुहैय्या करवा सकें। web series Shooting, artist

 269

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “खैरागढ़-छुईखदान के अलग-अलग हिस्से में “अनार्की”वेब सीरीज की शूटिंग चल रही..देखने उमड़ रहे क्षेत्रवासी”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!