Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

राजस्‍थान में साइक्लोन बिपरजॉय का असर..कई इलाकों में मूसलाधार बारिश..

rajasthan_rains-file
खबर शेयर करें..

अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के असर से राजस्‍थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई। गुजरात में दस्तक देने के बाद चक्रवाद अब राजस्थान की दिशा में बढ़ रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक माउंट आबू में 210 मिलीमीटर, बाड़मेर के सेवड़ा में 136 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील में 135 मिलीमीटर, जालौर के रानीवाड़ा में 110 मिलीमीटर, चूरू के बिदासरा में 76 मिलीमीटर, रेवदर में 68 मिलीमीटर, सांचोर में 59 मिलीमीटर और पिंडवाड़ा में 57 मिलीमीटर बारिश हुई। Rajasthan Weather
    
अधिकारियों ने बताया कि वहीं, गोगुन्दा और गिरवा में 49-49 मिलीमीटर, जालौर में 47 मिलीमीटर, जालौर के सिंदरी और जसवंतपुरा में 46-46 मिलीमीटर, झाडोल में 40 मिलीमीटर, आबू रोड में 38 मिलीमीटर, कोटडा में 35 मिलीमीटर, सिरोही में 30 मिलीमीटर, कुम्भलगढ़ में 26 मिलीमीटर, नागोर के डीडवाना में 43 मिलीमीटर और उदयपुर में 25.7 मिलीमीटर बारिश हुई।GUJRAT rajasthan_rains-file
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में इस दौरान चक्रवात के प्रभाव से कई अन्य जगहों पर एक मिलीमीटर से 22 मिलीमीटर बारिश हुई।
    
मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्‍य के सिरोही, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर और राजसमंद जिलों के लिए ‘येलो” अलर्ट जारी किया गया है। Gujarat • Kachchh • Saurashtra • Jamnagar • Kandla

एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के कारण राजस्थान में गहरा दबाव क्षेत्र बन गया है और आगे चलकर दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा।
 उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सोमवार तक जारी रहेंगी। इस बीच, राज्य में न्यूनतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य में शुक्रवार को बूंदी का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Rajasthan Weather
    
इस बीच आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि मौसमी चेतावनी (रेड अलर्ट) को देखते हुए संबंधि‍त जिलों में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं। चक्रवात बिपारजॉय के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे ने गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार और अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा, वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस सहित कुल 13 ट्रेनों को शनिवार के लिये रद्द किया है। Gujarat • Kachchh • Saurashtra • Jamnagar • Kandla source: livehindustan

विज्ञापन..


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें