Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए किराना व मिठाई दुकानों से सेम्पल

खैरागढ़ ब्रेकिंग - अचानक जागा जिला खाद्य सुरक्षा विभाग का अमला खाद्य सुरक्षा विभाग की पहली कार्यवाही चलित खाद्य प्रयोगशाला की टीम ने किराना एवं मिठाई दुकानों से लिया सेम्पल खैरागढ़ शहर के राजीव चौक-गोल बाजार स्थित विभिन्न किराना एवं मिठाई दुकानों का परिक्षण
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला निर्माण के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग पहली बार जागा और नगर के कुछ दुकानों से सेम्पल लेकर जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वही इस दौरान मिले एक्सपायरी समानों को नष्ट किया गया है। 

 

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खैरागढ़ शहर के राजीव चौक-गोल बाजार स्थित विभिन्न किराना एवं मिठाई दुकानों का चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से परीक्षण किया गया। जिसमें गुरु नानक किराना, मूलचंद किराना, बिकानेर स्वीट्स शामिल है। इस दौरान निहाल डेली निड्स से पनीर व सोनपापड़ी का लीगल नमूना लेकर गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

खैरागढ़ ब्रेकिंग - अचानक जागा जिला खाद्य सुरक्षा विभाग का अमला खाद्य सुरक्षा विभाग की पहली कार्यवाही चलित खाद्य प्रयोगशाला की टीम ने किराना एवं मिठाई दुकानों से लिया सेम्पल खैरागढ़ शहर के राजीव चौक-गोल बाजार स्थित विभिन्न किराना एवं मिठाई दुकानों का परिक्षण

जाँच के दौरान जनता रेस्टोरेंट, मनोहर होटल,ल व गुजराती होटल से तेल का मौके पर परीक्षण किया गया साथ ही सम्बंधित प्रतिष्ठानों से बरामद एक्सपायरी खाद्य पदार्थ आटा 5 किलोग्राम 2 नग, 4 नग बिस्किट, 18 नग गुलाब जामुन, ब्राउन राइस 4 किलो, डालडा 5 नग का नष्टीकरण का कार्य किया गया। 

 

इस अवसर पर एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंगेश्वरी कचलाम, नमूना सहायक भूषण सिंह, लैब टेक्निशियन लक्ष्मीकांत साहू एवं भरत साहू शामिल रहें।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!