क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// चिचोला चौकी क्षेत्र के पटपर गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार उरईडबरी निवासी 30 वर्षीय लाकेश यादव पिता छगन यादव बाइक में सवार होकर अपने सेठ अग्नू सिन्हा के घर पटपर गया था। वापस लौटते समय पटपर गांव के पास कोई अज्ञात वाहन चालाक ने लाकेश एक्सीडेन्ट कर फरार हो गया।.

घटना में लाकेश यादव का दाहिने सिर, दाहिने हाथ, दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन का नंबर पता करने सीसीटीवी कैमरे की मदद लेंगे।.
