Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

लाखों के तेंदूपत्ता में नक्सलियों लगा दी आग..45 हजार गड्डी तेंदूपत्ता जलकर राख

लाखों के तेंदूपत्ता में नक्सलियों लगा दी आग..45 हजार गड्डी तेंदूपत्ता जलकर राख
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// इन दिनों जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता की तोड़ाई का काम जोरों पर चल रहा है। दक्षिण मानपुर क्षेत्र में बीती रात को नक्सलियों का उत्पात सामने आया है। नक्सलियों ने मदनवाड़ा क्षेत्र के 5 गांव के 17 फड़ों में तोड़ाई कर रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया है। फड़ों में पत्तों को सुखाने के लिए रखा गया था। हालांकि पुलिस का दावा है कि आगजनी में काफी कम नुकसान हुआ है। आगजनी के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं।

विज्ञापन..

लगभग 45 हजार गड्डी तेन्दुपत्ता हुआ राख़ 

आगजनी की घटना में 44 हजार 750 गड्डी तेंदूपत्ता जल कर राख हो गया। नक्सलियों द्वारा घटना स्थल में कुछ जगहों पर पर्चा भी फेंका गया है ।.जिसमें तेंदूपत्ता की कीमत बढ़ाने और बाहरी ठेकेदारों से तेंदूपत्ता की खरीदी का विरोध किया गया है। घटना के बाद इन क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। Naxalites set fire to tendu leaves worth lakhsलाखों के तेंदूपत्ता में नक्सलियों लगा दी आग..45 हजार गड्डी तेंदूपत्ता जलकर राख

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इन फड़ों में तेंदूपत्ता की तोड़ाई बंद हो गई है। श्रमिक डर की वजह से पत्ता तोड़ाई करने नहीं पहुंचे हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

यह भी पढ़ेंवाटर ATM बना कबाड़: प्रशासन का नहीं ध्यान..भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरसते राहगीर


40 हजार 434 मानक बोरा की हुई तोड़ाई

जिले में 80 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 40 हजार 434 मानक बोरा पत्ता की तोड़ाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नक्सली तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ठेकेदारों से अवैध उगाही करते हैं। घटना को उगाही के लिए ठेकेदारों पर दबाव बनाने की रणनीति से भी देखा जा रहा है।

 5 गांव के 17 तेंदूपत्ता फड़ों में लगाई आग..

जिले में 5 मई से तेंदूपत्ता की तोड़ाई शुरू हुई है। इस साल जिले में 80 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य रखा गया है। श्रमिक तेंदूपत्ता की तोड़ाई में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को नक्सलियों का दल दक्षिण मानपुर क्षेत्र के हनोरा, कारेकट्टा, टाटेकसा, सेंडेवाही, हलांजूर, कुंज कन्हार, जामवाही, पनेहार, चिचगांव, लेखेपाल, कलवर सहित 17 जगहों के फड़ में पहुंचे और तोड़ाई के बाद गड्डी बना कर रखे तेंदूपत्ता में आग लगा दी है। घटना के बाद वन विभाग भी अलर्ट हो गई है। वहीं पुलिस क्षेत्र में सर्र्चिंग तेज कर नक्सलियों की हरकतों पर नजर रख रही है। Naxalites set fire to tendu leaves worth lakhs

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!