Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

यादव समाज पगड़ी,खुमरी और डंडा लेकर करेंगे विरोध,सौपेंगे ज्ञापन..

यादव समाज पगड़ी, खुमरी,और डंडा लेकर करेंगे विरोध,सौपेंगे ज्ञापन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // चरवाहा न्याय रैली केसीजी जिले में में 12 मार्च को निकली जाएगी।  प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए, बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिसमे यादव समाज पगड़ी, खुमरी,और डंडा लेकर विरोध करेंगें और ज्ञापन सौपेंगे।

विगत 21 जनवरी 2024 को ग्राम लालपुर कला विकासखंड बोड़ला जिला कबीरधाम निवासी गौ सेवक चरवाहा स्व. साध राम यादव का धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर जेल में निरुद्ध कर दिया गया है किंतु आज तक लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी हत्या किस कारण से हुई है? किसके द्वारा किया गया है? हत्या के संबंध में किसी तरह का खुलासा प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है? क्यों नहीं किया गया है वह समझ से परे है।

विज्ञापन..

कारणों का नहीं हो रहा खुलासा इसलिए यादवों में नाराजगी 

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं होने से सर्व यादव समाज में प्रशासन के प्रति व्यापक रोष व्याप्त है , जिसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने 29 फरवरी गुरुवार को गंडई स्थानीय विश्राम गृह पहुंचकर सर्व यादव समाज की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की गई है, साथ ही कहा की बिरनपुर कला में जो घटना हुई है उसी तर्ज पर लालपुर कला में भी घटना हुई है।यादव समाज पगड़ी, खुमरी,और डंडा लेकर करेंगे विरोध,सौपेंगे ज्ञापन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बिरनपुर कला की घटना पर सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा की है, लेकिन यहां की घटना पर एन आई जांच की बात कही है, इस जांच से समाज संतुष्ट नहीं है, समाज के साथ सरकार अन्याय कर रही है, समाज के प्रदेशध्यक्ष रमेश यदु ने समाज की ओर से पीड़ित परिवार को शासन से सीबीआई जांच, एक करोड़ मुआवजा,और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही बताया की प्रदेश में हमारी समाज की लगभग 35 लाख जनसंख्या है, इसके बाद भी दुर्ग से विधायक जीते गजेंद्र यादव को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।

न्याय के लिए निकलेंगे रैली.. सौपेगे ज्ञापन 

अध्यक्ष ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने एवं यादव समाज के सम्मान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगामी 12 मार्च को जिला स्तरीय रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर मृतक परिवार को उचित न्याय दिलाने में अमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की गई है। बैठक में सर्व यादव समाज की प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, भिग्येश यादव, किशनलाल यादव, वेदांत यदु, विनोद यादव,विष्णु यादव, हेमलाल यदु सहित समाज के युवा उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश