Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

रास्ता रोककर मारपीट और लूटपाट..आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोककर मारपीट कर लूटपाट..आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // लूटपाट की घटना में शामिल आरोपियो को 24 घंटे के अन्दर केसीजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों से लूटे गये मोबाईल फोन, चांदी के चैन एवं नगदी रकम बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल बरामद करने में सफलता मिली है। 5 आरोपियों मे से 2 अपचारी है।

 मिली जानकारी अनुसार थाना खैरागढ़ क्षेत्र में सूने जगह पर राहगीरो को रोककर मारपीट कर मोबाईल एवं रूपये लूटने की प्रार्थी गनेशु यादव पिता गनपत यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खुर्सीपार थाना खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 जून को मित्र विक्की टंडन के साथ दोनो अपने मोटरसायकल सीजी 08.एएल.9585 में खैरागढ़ से के.मार्ट  से काम करने बाद शाम को अपने घर खुर्शीपार लौट रहे थे कि खैरागढ राजनांदगांव मेन रोड दपका मोड के पास एक व्यक्ति इनके मोटर सायकल के सामने आ गया और हाथ दिखाकर रोका गणेशु द्वारा बाईक रोकने बाद चार लडके और आ गये और दोनो पीड़ित को पांचो लडको ने अंधेरे की तरफ ले जाकर मारपीट करते हुये रखे 02 नग मोबाईल, पर्स मे रखा नगदी 5000/-रु.एटीएम कार्ड एवं गला मे पहने हुये चांदी का चैन कुल कीमती 33, 500/-रुपये को लूट लिये। एक लडके ने प्रार्थी के साथी विक्की से चाकू की नोक पर एटीएम कार्ड नंबर ले लिया था।रोककर मारपीट कर लूटपाट..आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विज्ञापन..

पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहा भगा दिये उसके बाद वे लोग दो बाइक एक आरोपीगण दो बाइक प्लेटिना एवं एक हीरो एगनाईटर से राजनांदगांव की ओर चले गये। लुटपाट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र0 280/2023 पंजीबद्ध किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

क्षेत्र में हो रहे मारपीट एवं लूट की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी के पतासाजी में सुत्रो से पता चलल कि आरोपीगण छुईखदान डिपरापारा मे विधि से संघर्षरत बालक के घर में है।


यह भी पढ़ेंशास.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश हिंदी मीडियम स्कूल में छात्रों के लिए हो बस वाहन सुविधा..CM के नाम कलेक्टर को ज्ञापन


सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहा से आरोपीयों 1.देवेन्द्र यादव उर्फ देवा पिता सुरजी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करतेे हुये बताया कि मै अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव मे रहता हूॅ रोजी मजदुरी का काम करता हॅूए मै तथा मेरे साथी 2.उमेश दुबे पिता दुलेश्वर दुबे उम्र 18 वर्ष निवासी जोगी नगर मोहारा रोड़ बसंतपुर जिला राजनांदगांव, 3.अमित सिह पिता बबलू सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम राजाभानपुरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव एवं दो विधि से संघर्षरत बालक मिलकर राहगीरो से मोबाईल एवं रूपये लूटपाट कारने के नियत से योजना बना राजनांदगावं खैरागढ़ मेन रोड बीच में मोड के पास मोटर सायकिल चालक का रास्त रोककर मारपीट व लूट किये थे तथा लूटे गये समान एवं रकम को आपस में बाँट लिये।


यह भी पढ़ें16 के बदले 26 जून को खुलेंगे स्कूल..प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते फैसला


पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम-1000रू. एटीएम कार्ड एवं 08 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त इगनाईटर कंपनी के बाइक जप्त किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदासए उनि शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर आरक्षक डुलेश्वर साहू, आरक्षक लक्ष्मण साहू, आरक्षक़ मणिशंकर वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल केवट, आरक्षक कमलकांत साहू, सत्यानाराण साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।


यह भी पढ़ेंट्रक ने मोपेड चालक को कुचला मौत और इधर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ताम्रकार ने राज्य सरकार को जमकर कोशा



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी