0 देशी फ्रिजर पानी से बुझा रहे राहगीरों की प्यास...
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// इसी महीने पिछले कुछ दिनों से सूरज की तपिश कहर बरपा रही है लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग हलाकान हैं घर से बाहर निकलते ही गला सूखने लगता है।
विज्ञापन..
जहां पारा 40 डिग्री के पार है। बढ़ती गर्मी से राहगीरों फरियादियों को निजात दिलाने हेतु निशुल्क प्याऊ घर का शुभारंभ गंडई पुलिस की ओर से पहली बार आज शनिवार 22 अप्रैल को गंडई थाने के गेट के समीप विधिवत उद्घाटन कर प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की पुलिस कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से निःशुल्क प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा इसमें आम नागरिक भी अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"