Russian Jet Collides With US Drone: रूस और अमेरिका के तनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है. अमेरिकी सेना के अनुसार, काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर की खबर है. इस घटना के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ेगा.
इस घटना को लेकर अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान ने कहा कि मंगलवार (14 मार्च) को काला सागर के ऊपर एक रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से टकरा गया. ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे.

ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे. सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इसी दौरान रूस का एक जेट जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने आ गया और जेट से तेल गिराने लगा. इस दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया. ये प्रोपेलर ड्रोन के पीछे लगा था. प्रोपेलर की क्षति के बाद अमेरिकी सेनाओं को ड्रोन को काला सागर में डुबोने पर मजबूर होना पड़ा.
