Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

समुद्र किनारे की कुछ ऐसी तस्वीरें..लगी मरी हुई मछलियों का अंबार..

समुद्र किनारे मरी हुई मछलियों का अंबार
खबर शेयर करें..

अंतराष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 // अमेरिका (America) के टेक्सास के समुद्र किनारे की कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जिसे आप देखकर चौंक जाएंगे. यहां हजारों की संख्या में मछलियां पानी में ही मर (Fish Dead in Texas) गई हैं. इस घटना से जुड़ी जितनी भी तस्वीरें और वीडियो सामने आए है उसमें यह देखा जा सकता है कि मरी हुई मछलियां पानी की सतह पर तैर रही हैं. हजारों मछलियां समुद्र के तट पर ऐसी बिछी हुई हैं कि मानों किसी ने वहां पर उसे फेंका हो.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ब्रेजोरिया काउंटी में क्विंटाना बीच काउंटी पार्क से तट से कुछ मील की दूरी पर ब्रेजोस नदी के मुहाने के पास ब्रायन बीच पर शुक्रवार को मरी हुई मेनहेडेन मछलियों का झुंड पाया गया. (फोटो nypost)

विज्ञापन..

टेक्सास पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ किल्स एंड स्पिल्स टीम और पार्क के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत ‘कम घुलित ऑक्सीजन के कारण हुई.’ पार्क के अधिकारियों ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘जब पानी का तापमान 70 डिग्री फ़ारेनहाइट से ऊपर हो जाता है, तो मेनहेडेन मछलियां के लिए जीवित रहने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करना कठिन हो जाता है.’

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

समुद्र किनारे मरी हुई मछलियों का अंबार

अधिकारियों ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘उथला पानी गहरे की तुलना में अधिक तेजी से गर्म होता है, इसलिए यदि मेनहेडेन उथले पानी में फंस जाती हैं तो मछली हाइपोक्सिया से पीड़ित होने लगती है.’ अधिकारियों ने कहा, ‘अक्सर इस तरह की घटना होने से पहले, मछलियों को सुबह-सुबह पानी की सतह पर ऑक्सीजन प्राप्त करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.’

अधिकारियों ने कहा, ‘कुछ मछलियां तल पर या पानी के किनारे पर भी हो सकती हैं.’ पार्क के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार और रविवार को समुद्र तट पर अधिक मरी हुई मछलियां बहीं. इनमें से कुछ कटे हुए कंकाल होने से स्थिति बिगड़ गई थी.

पार्क के कर्मचारी शनिवार और रविवार को समुद्र तट पर मशीनों से सड़े हुए अवशेषों को हटा रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि मरी हुई मछलियां आने वाले दिनों में स्वाभाविक रूप से रेत और समुद्र में दब जाएंगी. क्विंटाना बीच काउंटी पार्क की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि आम लोग स्थानीय तटों से तब तक दूर रहें जब तक कि मछलियों को हटा न लिया जाए. Some such pictures of the sea shore.. heaps of dead fishes..


source.


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें