Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

BJP के उम्मीवार क्रिकेटर जडेजा की पत्नी..जामनगर नॉर्थ से टिकट..रिवाबा लंबे वक्त से जुड़ी हुई हैं राजनीति से

खबर शेयर करें..

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें भारत के मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है।

आपको बता दें कि रिवाबा का नाम चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि रिवाबा लंबे वक्त से राजनीति से जुड़ी हुई हैं लेकिन अब वो चुनाव के जरिए सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने जा रही हैं। गौरतलब है कि रिवाबा शादी से पहले रीवा सोलंकी के नाम से जानी जाती थीं।

विज्ञापन..

रिवाबा मूल रूप से राजकोट की ही रहने वाली हैं। उन्होंने आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी उद्योगपति हैं और वो लंबे वक्त से सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं।
अपने संस्कृति से काफी लगाव रखने वालीं रिवाबा करणी सेना की सदस्य भी रह चुकी हैं। मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ करणी सेना ने साल 2018 में काफी विरोध किया था, उस वक्त रिवाबा करणी सेना की आवाज बनी थीं। इसी के बाद वो करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख बनाई गई थीं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

वो साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं। तब से बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों का वो हिस्सा रही हैं। वैसे राजनीति का माहौल उन्हें बचपन से मिला है क्योंकि उनके चाचा हरि सिंह सोलंकी कांग्रेस नेता रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने कांग्रेस को ना चुनकर भाजपा का दामन थामा है।

क्रिकेटर जडेजा से 2016 में हुई थी शादी..बहन ने फैमिली फंक्शन में देखा था

क्रिकेटर जडेजा से उनकी शादी साल 2016 में हुई थी। ये शादी अरेंज्ड मैरिज थी। रविंद्र जडेजा की बहन नैना ने रिवाबा को एक फैमिली फंक्शन में देखा था और उन्हें लगा कि ये ही उनके भाई के लिए बेस्ट हैं और उसके बाद उन्होंने जडेजा को रिवाबा से मिलने को बोला था और उसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी करने के लिए हां बोल दिया।

शादी के पहले क्रिकेट को मानती थी समय की बर्बादी

आपको बता दें कि दोनों को शादी से एक बेटी है। खास बात ये है कि रविंद्र जडेजा, जो कि क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम हैं, से मिलने से पहले रिवाबा क्रिकेट को समय की बर्बादी मानती थीं और उनकी कोई दिलचस्पी क्रिकेट में नहीं थी। लेकिन आज क्रिकेट ना केवल उनकी पसंद बन चुका है बल्कि आज वो क्रिकेट की बारीकियों को भी समझने लग गई हैं। साल 2019 में जब वो भाजपा में शामिल हुई थीं तभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रिवाबा के लिए कहा था कि ये स्टेट का बड़ा फेस हैं, लोगों उन्हें मानते हैं और आज भाजपा ने उन्हें टिकट दे दिया।

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। पहली वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरी 5 दिसंबर को होगी। ये चुनाव 182 सीटों के लिए लड़ा जाएगा। इसका नतीजा 8 दिसंबर को आएगा। आज जो पहली लिस्ट जारी हुई है, उसमें 160 नामों का ऐलान हुआ है।

oneindia


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!